Following are some deep reality of life quotes in hindi. ज़िन्दगी में कई बार हम भ्रम में जी रहे होते हैं। हमें नहीं समझ आता की हमेशा हमारे साथ ही गलत क्यों होता है। निम्न्लिखित लेख में मैं आपसे कुछ सवाल जवाब के जरिये आपको ज़िन्दगी की कड़वी सच्चाई से सामना करवाऊंगा जिसे पढ़कर आप खुद को अत्यधिक प्रेरित महसूस करेंगे।

Top 7 deep reality of life quotes in hindi :-
- क्या तुझे खुद से प्यार है?
“एक छोटा सा जरिया है दुनिया में खुश रहने का। मेरी बात मान और खुद से प्यार कर।” खुद से प्यार करना और खुद को महत्वता देना स्वार्थ नहीं होता मेरे दोस्त। अगर तू सच में दुनिया में खुशियां फैलाना चाहता है ना तो पहले से खुद से प्यार करना सीख क्यूंकि जो तू अंदर से महसूस करेगा वही तू दुनिया तक पंहुचा पायेगा।जो व्यक्ति खुद से प्यार करता है , खुद की इज़्ज़त करता है वो व्यक्ति हमेशा दुनिया में सकारात्मक प्रभाव डालता है।
- क्या तुझे ज़िद्द है ?
हमेशा खुद से बोल “हाँ जी है जिद्द , नहीं रुकूंगा मतलब नहीं रुकूंगा। तोड़ दो मोड़ दो मरोड़ दो। गिरूंगा ,उठूंगा और फिर आगे बढूंगा।” यह वाक्य खुद से हमेशा दोहरा। जिस व्यक्ति में कुछ करने की ज़िद्द नहीं होती वह व्यक्ति मृत के सामान है। अपने अंदर कुछ करने की ज़िद्द उत्पन्न कर और फिर ये सारी दुनिया तेरे कदम चूमेगी।
- क्या तुझमे हिम्मत है?
“माना हार हुयी तेरी इस जंग में अब तलक। है तू ज़िंदा ,मरा नहीं तू बात है ये भी अलग। तेरा हौसला और जूनून ही लाएगा तुझमे अब फरक , क्यूंकि रास्तो में तू ना रुकने वाला , मंजिल तेरी है फलक।” जब भी तेरे मन में ये ख्याल आये की तू ये नहीं कर सकता तब समझ ले की ये काम तेरे लिए ही बना है। हमेशा अपनी ज़िंदगी में हिम्मत से काम ले और आगे बढ़ता जा।
- क्या तू डरता है?
“क्यों है तू यूँ डरा डरा सा, किस बात का इतना खौफ है तुझमे ? तू मुख्तलिफ है मेरे दोस्त, रफ़्तार है तू । डर को डराने का हौसला रख खुद में।” हमेशा अपनी असहजता को डर का नाम क्यों देता है , खुद पर भरोसा रख, ये कठिनाईओं से आगे ही तेरी मंजिल तेरा रास्ता देख रही है। डर को डरा और आगे बड़ जा।
- क्या तू अकेला है?
“दोस्त ये अकेलापन तेरी कमजोरी नहीं , तेरी सबसे बड़ी ताकत है पर तुझे तो हमेशा खुद पर तरस खाने की ही आदत है।” हमेशा एक बात याद रख , जिस पल से तू इस अकेलेपन से दोस्ती कर पायेगा , उसी पल से तुझे खुद से प्यार हो जायेगा। दूसरो को दिखाने के लिए नहीं , सिर्फ खुद के लिए मेहनत कर और आगे बड़।
- क्या तू आज़ाद है?
अपने आप से ये सवाल रोज़ कर की क्या तू आज़ाद है। “आज़ाद कर खुद को खुद की बनायी कल्पनाओ से , खुद को छोटा समझने वाले उन ख्यालो से , दुसरो से जलने वाली उस नाकाम सोच से।” अगर सच में तेरा जवाब हाँ है तोह कामयाब है तू वरना अभी काम बाकी है मेरे दोस्त
- क्या तू ज़िंदा है ?
अगर ज़िंदा है तो जीना क्यों भूल गया है , क्यों थम गया है , क्यों रुक गया है। “तू बवाल है मेरे दोस्त , लावा है तेरे अंदर। उठ और खुद को अब बस ये बतादे की तुझमे तू ज़िंदा है अब भी।“
- क्या तू खुश है?
“अपनी ख़ुशी ढूंढ दोस्त। दौलत हो या मोहब्बत। शोहरत हो या एकांत। खुद खुश रह और इस दुनिया को खुशनुमा बना।“
These were some top 7 deep reality of life quotes in hindi अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो कमेंट करें और हमे अपने सुझाव दें। और पोस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
Top 7 quotes on life in English

1 thought on “Top 7 deep reality of life quotes in hindi”